विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2019

पड़ोसी के घर में तांका-झांकी कर रही थी महिला, हुआ कुछ ऐसा...जिसने भी देखा हंस-हंस के हुआ लोटपोट

मेटल के दरवाजे में अपनी सिर डालते ही महिला वहां फंस गई. उस महिला का सिर मेटल के दरवाजे में करीब 5 घंटे तक फंसा रहा. पुलिस की कड़ी कोशिशों के बाद उस महिला का सिर दरवाजे से बाहर निकाला गया.

पड़ोसी के घर में तांका-झांकी कर रही थी महिला, हुआ कुछ ऐसा...जिसने भी देखा हंस-हंस के हुआ लोटपोट
जिसने भी देखी ये तस्वीर हंस-हंस के हुआ लोटपोट
कोलम्बिया:

पड़ोसियों के घरों में तांका-झांकी सदियों से चली आ रही है. वजह साफ है कि सभी को दूसरों के घरों में क्या चल रहा है ये जानने में मज़ा आता है. क्योंकि गॉसिप सबको चाहिए! एक इसी मिजाज़ की महिला अपने पड़ोसी के घर में तांका-झांकी कर रही थी. पड़ोसी के घर के अंदर क्या चल रहा है ये जानने के लिए वो इतनी बेकरार थी, कि उसने पड़ोसी के दरवाजे में अपना सिर डाल दिया ताकि उसे सबकुछ और साफ सुनाई दे. 

फिर क्या था, मेटल के दरवाजे में अपनी सिर डालते ही महिला वहां फंस गई. उस महिला का सिर मेटल के दरवाजे में करीब 5 घंटे तक फंसा रहा. पुलिस की कड़ी कोशिशों के बाद उस महिला का सिर दरवाजे से बाहर निकाला गया.

प्रिंस और प्रिंसेस बनने की निकली नौकरी, मिलेगी 18 लाख सैलरी, बस चाहिए ये योग्यता...

ये मामला कोलम्बिया शहर के ला वर्जिनिया का है. यहां ये महिला अपने पड़ोंसियों पर नज़र रख रही थी, ताकि उसे कुछ गॉसिप मिल सके. 

c0reh7e8

पड़ोसी की बातें सुनने के लिए महिला ने दरवाजें में डाला अपना सिर, हुआ कुछ ऐसा...जिसने भी देखा हंस-हंस के हुआ लोटपोट

पहले इस महिला घर की दीवारों और दरवाज़े के बाहर से पड़ोसियों की बातें सुनने की कोशिश की. जब काफी देर तक उसे कुछ सुनाई नहीं दिया तो उसने मेटल के बने घर के दरवाजे के फ्रेम में अपना सिर अंदर डाल दिया, जिससे उसे अंदर की बातें साफ सुनाई दें. 

मंच पर पांच महिलाओं को चूमने के बाद फिलीपींस के राष्ट्रपति बोले - मैं पहले 'Gay' था, लेकिन...

लेकिन दुर्भाग्यवश, उसका सिर दरवाज़े में फंस गया, तमाम कोशिशों के बाद जब वो सिर नहीं निकाल पाई तो फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. 

महिला की इस हरकत को देख जिसने भी ये वाकया देखा अपनी हंसी रोक नहीं पाया. यहां तक कि इसे बचाने आए फायर ब्रिगेड कर्मचारी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

सोशल मीडिया पर इस महिला की ये तस्वीर बहुत वायरल हो रही है.

ईद के दिन ट्रंप प्रशासन ने सुनाया फरमान, नागरिकों पर क्यूबा जाने की लगाई रोक, बताई ये वजह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: