विज्ञापन

चलते लाइव-स्ट्रीम में टिकटॉक इंफ्लूएंसर की हत्या, गोली चलने के पहले कहा… 

Mexican Influencer Shot Dead During Livestream: इंफ्लूएंसर के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लगभग 2,00,000 फॉलोअर्स थे.

चलते लाइव-स्ट्रीम में टिकटॉक इंफ्लूएंसर की हत्या, गोली चलने के पहले कहा… 
इंफ्लूएंसर के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लगभग 2,00,000 फॉलोअर्स थे

मेक्सिको में टिकटॉक पर लाइव-स्ट्रीमिंग के दौरान एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. स्थानीय पुलिस ने बताया है कि 23 साल की वेलेरिया मार्केज की एक व्यक्ति ने हत्या कर दी. मेक्सिको के जलिस्को के गुआडालाजारा शहर में हत्यारा गिफ्ट देने के बहाने उसके ब्यूटी सैलून में घुस गया और फिर उस पर गोली चला दी.

जब यह घटना घटी तब मार्केज अपने ब्लॉसम द ब्यूटी लाउंज सैलून से लाइवस्ट्रीम कर रही थी. इसकी एक क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई है. फुटेज में, टिकटॉकर को एक मेज पर बैठी हुई, एक स्टफ्ड टॉय पकड़ी हुई और अपने फॉलोअर्स से बात करते हुई दिख रही है. गोली चलने से कुछ सेकंड पहले, उसे यह कहते हुए सुना गया था, "वे आ रहे हैं," बैकग्राउंड में एक आवाज ने पूछा, "हे, वेले?"

"हां," मार्केज ने लाइव स्ट्रीम पर साउंड को म्यूट करने से ठीक पहले जवाब दिया.

कुछ देर बाद, बैकग्राउंड में गोली चलने की आवाज आती है. मार्केज मेज पर गिरने से पहले अपनी पसलियों को पकड़ी दिखती है. एक व्यक्ति उसका फोन उठाता हुआ दिखाई दिया, वीडियो खत्म होने से पहले लाइवस्ट्रीम पर उसका चेहरा कुछ देर के लिए दिखाई दे रहा था. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्केज को उनके सीने और सिर पर गोली लगी. मौके पर ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि हत्यारा मोटरसाइकिल पर आया और उसने गिफ्ट देने का बहाना बनाया था. 

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लगभग 2,00,000 फॉलोअर्स थे, और वह ब्यूटी और लाइफस्टाइल क्लिप ऑनलाइन शेयर करने के लिए जानी जाती थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com