कराची:
पाकिस्तानी फौजियों ने एक वरिष्ठ जज के तालिबान द्वारा अगवा किए गए बेटे को मंगलवार को छुड़वा लिया है। सेना प्रवक्ता के मुताबिक, सिंध प्रांत के चीफ जस्टिस सज्जाद अली शाह के बेटे अवैस शाह को ज़ंजीरों से बांधकर रखा गया था। अवैस का मुंह भी टेप से बंद किया हुआ था, तथा उसकी पहचान को छिपाने के लिए उसे बुरका पहनाया गया था।
दक्षिणी पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में एक सुपरमार्केट के बाहर से अवैस को 21 जून को अगवा किया गया था, और उसे मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी जनजातीय इलाकों से सटे एक कस्बे में एक कार की पिछली सीट पर पड़ा पाया गया।
सेना प्रवक्ता जनरल असीम बाजवा ने कहा कि बचाव के दौरान तीन 'आतंकवादी' मार गिराए गए, और अवैस को अगवा करने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से अलग हुए एक गुट से ताल्लुक रखते थे।
बाजवा ने पत्रकारों को बताया कि अवैस के बचाव के लिए ऑपरेशन सोमवार रात को लगभग 2 बजे टैन्क कस्बे के पास किया गया, जहां उसके अपहरणकर्ता उसे कहीं ले जा रहे थे, और संभवतः उनका इरादा अवैस को अफगानिस्तान ले जाने का था।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दक्षिणी वज़ीरिस्तान जनजातीय इलाके की सीमा पर बसा टैन्क कस्बा कराची से लगभग 885 किलोमीटर उत्तर में है।
टेलीविज़न फुटेज में दिखाया गया कि अवैस कराची स्थित अपने घर में अपने परिवार के पास पहुंच गया है।
अवैस के पिता का कहना है कि वह अवैस को अगवा करने वाले गुट के बारे में कुछ नहीं जानते। उन्होंने कहा, "मैं इसके अलावा कुछ भी नहीं जानता कि मेरा बेटा मेरे पास लौट आया है..."
जिस वक्त अवैस को अगवा किया गया था, पुलिस को शक था कि अवैस का इस्तेमाल जेलों में बंद इस्लामी आतंकवादियों को रिहा करने की मांग पूरी करवाने की खातिर सौदेबाज़ी करने के लिए किया जाएगा।
पाकिस्तान में, खासतौर से कराची में, अपराधी गुटों और आतंकवादियों द्वारा अगवा किए जाने की काफी वारदात होती हैं। लगभग दो करोड़ लोगों की आबादी वाला कराची शहर वैसे भी राजनैतिक, सामुदायिक और धार्मिक हिंसा की वारदात से घिरा रहता है।
पाकिस्तान भी इस्लामी आतंकवाद से कई साल से जूझता आ रहा है, जो टीटीपी के नेतृत्व में लगातार जारी है। टीटीपी आतंकवादी संगठनों का एक बड़ा समूह है, जो वर्ष 2007 से ही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आतंक फैलाए हुए है।
वैसे, वर्ष 2014 में सेना द्वारा अफगान सीमा के आसपास जनजातीय इलाकों में चलाए गए ऑपरेशन के बाद से हिंसा की वारदात में काफी कमी आई है, लेकिन नागरिकों और सैन्य बलों पर हमले होते रहना अब भी आम है।
मार दिए गए पंजाब के गवर्नर सलमान तसीर के बेटे शहबाज़ तसीर भी मार्च में चार साल की कैद के बाद आतंकवादियों के कब्ज़े से भाग निकलने में कामयाब हुए थे। उन्हें चार साल पहले लाहौर से अगवा किया गया था।
पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी के अगवा किए गए बेटे अली हैदर गिलानी को भी दो महीने पहले अमेरिकी और अफगान फौजों ने आज़ाद करवाया था, जिसे पाकिस्तान में 2013 में हुए आम चुनाव से पहले अगवा किया गया था।
दक्षिणी पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में एक सुपरमार्केट के बाहर से अवैस को 21 जून को अगवा किया गया था, और उसे मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी जनजातीय इलाकों से सटे एक कस्बे में एक कार की पिछली सीट पर पड़ा पाया गया।
सेना प्रवक्ता जनरल असीम बाजवा ने कहा कि बचाव के दौरान तीन 'आतंकवादी' मार गिराए गए, और अवैस को अगवा करने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से अलग हुए एक गुट से ताल्लुक रखते थे।
बाजवा ने पत्रकारों को बताया कि अवैस के बचाव के लिए ऑपरेशन सोमवार रात को लगभग 2 बजे टैन्क कस्बे के पास किया गया, जहां उसके अपहरणकर्ता उसे कहीं ले जा रहे थे, और संभवतः उनका इरादा अवैस को अफगानिस्तान ले जाने का था।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दक्षिणी वज़ीरिस्तान जनजातीय इलाके की सीमा पर बसा टैन्क कस्बा कराची से लगभग 885 किलोमीटर उत्तर में है।
टेलीविज़न फुटेज में दिखाया गया कि अवैस कराची स्थित अपने घर में अपने परिवार के पास पहुंच गया है।
अवैस के पिता का कहना है कि वह अवैस को अगवा करने वाले गुट के बारे में कुछ नहीं जानते। उन्होंने कहा, "मैं इसके अलावा कुछ भी नहीं जानता कि मेरा बेटा मेरे पास लौट आया है..."
जिस वक्त अवैस को अगवा किया गया था, पुलिस को शक था कि अवैस का इस्तेमाल जेलों में बंद इस्लामी आतंकवादियों को रिहा करने की मांग पूरी करवाने की खातिर सौदेबाज़ी करने के लिए किया जाएगा।
पाकिस्तान में, खासतौर से कराची में, अपराधी गुटों और आतंकवादियों द्वारा अगवा किए जाने की काफी वारदात होती हैं। लगभग दो करोड़ लोगों की आबादी वाला कराची शहर वैसे भी राजनैतिक, सामुदायिक और धार्मिक हिंसा की वारदात से घिरा रहता है।
पाकिस्तान भी इस्लामी आतंकवाद से कई साल से जूझता आ रहा है, जो टीटीपी के नेतृत्व में लगातार जारी है। टीटीपी आतंकवादी संगठनों का एक बड़ा समूह है, जो वर्ष 2007 से ही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आतंक फैलाए हुए है।
वैसे, वर्ष 2014 में सेना द्वारा अफगान सीमा के आसपास जनजातीय इलाकों में चलाए गए ऑपरेशन के बाद से हिंसा की वारदात में काफी कमी आई है, लेकिन नागरिकों और सैन्य बलों पर हमले होते रहना अब भी आम है।
मार दिए गए पंजाब के गवर्नर सलमान तसीर के बेटे शहबाज़ तसीर भी मार्च में चार साल की कैद के बाद आतंकवादियों के कब्ज़े से भाग निकलने में कामयाब हुए थे। उन्हें चार साल पहले लाहौर से अगवा किया गया था।
पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी के अगवा किए गए बेटे अली हैदर गिलानी को भी दो महीने पहले अमेरिकी और अफगान फौजों ने आज़ाद करवाया था, जिसे पाकिस्तान में 2013 में हुए आम चुनाव से पहले अगवा किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अवैस शाह, जज का अगवा बेटा, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, सज्जाद अली शाह, पाकिस्तानी फौजी, पाकिस्तानी जज, Awais Shah, Tehreek-e-Taliban Pakistan, Pakistani Soldiers, Pakistani Judge, Pakistan Judge Son Found