विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2019

अमेरिकी ने शख्स को ट्रक से बांधकर घसीटा, पुलिस ने इंजेक्शन से दी सजा-ए-मौत

किंग उन तीन श्वेत व्यक्तियों में शामिल था जिन्हें 1998 में जेम्स बर्ड जूनियर की हत्या का दोषी ठहराया गया था. अमेरिका के हाल के इतिहास में यह सबसे भीषण नस्लवादी हत्याओं में से एक है.

अमेरिकी ने शख्स को ट्रक से बांधकर घसीटा, पुलिस ने इंजेक्शन से दी सजा-ए-मौत
अश्वेत व्यक्ति की हत्या करने वाले अमेरिकी को दी गई मौत की सजा 
वाशिंगटन:

अमेरिका में एक कुख्यात नस्लवादी हत्या के मामले में दोषी ठहराये गये एक श्वेत व्यक्ति को टेक्सास शहर में जहर का इंजेक्शन देकर मौत की सजा दे दी गई. श्वेत व्यक्ति ने एक पिकअप ट्रक के पीछे अश्वेत व्यक्ति को बांध कर उसे घसीटा था. 

टेक्सास के हंट्सविले में टेक्सास स्टेट पेनिटेन्चरी (जेल) में रात 7.08 बजे जॉन विलियम किंग (44) को जहर का इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुला दिया गया.

बेटे को गोदी में उठा झुला रही थी मां, तभी आई गाड़ी और...27 साल फिर मिले दोनों

किंग उन तीन श्वेत व्यक्तियों में शामिल था जिन्हें 1998 में जेम्स बर्ड जूनियर की हत्या का दोषी ठहराया गया था. अमेरिका के हाल के इतिहास में यह सबसे भीषण नस्लवादी हत्याओं में से एक है.

bf7f3r1

इसी शख्स को जहर का इंजेक्शन दिया गया...

लॉरेंस ब्रेवर को 2011 में मौत की सजा दी गई थी जबकि जांच में जांचकर्ताओं का साथ देने वाले शॉन बेरी को आजीवन कारावास की सजा दी गई.

Sri Lanka Blasts: आत्मघाती हमलों के पीछे था बेहद अमीर परिवार, मारे गए थे 350 से ज्यादा लोग

बेरी ने सुनवाई के दौरान स्वीकार किया था कि वह और दो अन्य लोग बीयर पी रहे थे और देश के दूरदराज की एक सड़क पर 1982 फोर्ड पिकअप ट्रक से बर्ड को बांध कर घसीटा और इसके चलते उसकी मौत हो गई थी.

VIDEO: खोपड़ी ने खोला हत्या का राज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com