विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2019

एक के बाद एक भारतीय को लग रही है लॉटरी, अब इस शख्स ने जीते 70 करोड़...BMW बाइक

दो भारतीय नागरिकों, श्रीनिवास कृराम और महरूफ बाबू ने दुबई ड्यूटी फ्री फाइन सरप्राइज ड्रॉ में बीएमडब्लू मोटरबाइक्स जीती, जो मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ के बाद आयोजित किए गए थे.

एक के बाद एक भारतीय को लग रही है लॉटरी, अब इस शख्स ने जीते 70 करोड़...BMW बाइक
दुबई में भारतीय ने जीता 10 लाख डॉलर का इनाम
दुबई:

ओमान स्थित एक भारतीय नागरिक ने दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर ड्रा में 10 लाख डॉलर (1 मिलियन) का इनाम जीता.

खलीज टाइम्स ने बताया कि रघु कृष्णमूर्ति ड्रा में 10 लाख डॉलर (लगभग 70 करोड़ रुपये) जीतने वाले 143वें भारतीय बन गए हैं.

इससे पहले का ड्रा 40 वर्षीय रत्नेश कुमार रवींद्रनारायण ने जीता था. 

पोते को पढ़ाते-पढ़ाते करोड़पति बन गईं दादी, किताब के अंदर से मिला 'खजाना', जानिए क्या है मामला

दो भारतीय नागरिकों, श्रीनिवास कृराम और महरूफ बाबू ने दुबई ड्यूटी फ्री फाइन सरप्राइज ड्रॉ में बीएमडब्लू मोटरबाइक्स जीती, जो मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ के बाद आयोजित किए गए थे.

कृराम ने एक बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी रेसर जीती, जबकि बाबू ने एक बीएमडब्ल्यू आर निनेट अर्बन/जीएस जीती.

इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री को हुई जेल, अवैध लॉटरी शुरू कर लूटे थे करोड़ों

इनपुट - आईएएनएस

VIDEO: कर्नाटक में लॉटरी रैकेट के पीछे कौन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: