
भारत के पांच नागरिकों सहित 239 लोगों को लेकर चीन आ रहा एक मलेशियाई एयरलाइंस का विमान शनिवार को लापता हो गया। आशंका जताई जा रही है कि विमान हादसे का शिकार हो गया है, क्योंकि वियतनाम के समुद्र तट के पास तेल की दो बड़ी परतें देखी गई हैं। वियतनाम के समुद्र तट के पास से ही विमान लापता हुआ था।
बोइंग 777-200 फ्लाइट एमएच370 नाम के इस विमान में 14 अलग-अलग देशों के कुल 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। यात्रियों में दो नवजात बच्चे भी थे। यह विमान स्थानीय समयानुसार कल रात 02:40 बजे (भारतीय समय के मुताबिक 23:10 बजे) लापता हुआ।
वियतनाम सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, वियतनामी वायुसेना के विमानों ने वियतनाम के दक्षिणी छोर पर तेल की दो परतें देखी। अधिकारियों को आशंका है कि समुद्र में दिखाई दे रही तेल की परतें लापता विमान से निकली हो सकती हैं।
बयान के मुताबिक, परतों की लंबाई 10 से 15 किलोमीटर के बीच है। परतें उसी तरह दिख रही हैं जिस तरह किसी दुर्घटनाग्रस्त विमान से निकले ईंधन की वजह से ऐसी परतें फैलती हैं।
वियतनाम के उप-परिवहन मंत्री फेम काय तियू ने कहा कि बचावकर्मी दक्षिणी फू क्वॉक द्वीप के पास समुद्र में उतर सकते हैं। यह वही जगह है जहां तेल की लंबी-लंबी दो 'संदेहास्पद' परतें देखी गई हैं। अंदेशा है कि विमान इसी इलाके में हादसे का शिकार हुआ होगा।
इससे पहले, एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'समुद्री मिशन जारी रहेगा, जबकि हवाई मिशन दिन का उजाला होने पर फिर से शुरू किया जाएगा।' इस लापता विमान में पांच भारतीय सवार हैं, जिनके नाम - चेतना कोलेकर (55), स्वानंद कोलेकर (23), विनोद कोलेकर (59), चंद्रिका शर्मा (51) और क्रांति शीषर्स्थ (44)- हैं। इनके अलावा भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक मुक्तेश बनर्जी (42) भी विमान में सवार थे।
इन यात्रियों में पांच भारतीयों के अलावा 154 चीनी, 38 मलेशियाई, 7 इंडोनेशियाई, 6 ऑस्ट्रेलियाई, 4 अमेरिकी, 3 फ्रांसिसी, 2 न्यूजीलैंड के, 2 यूक्रेनी, 2 कनाडाई, 1 रूसी, 1 इतालवी, 1 डच और 1 ऑस्ट्रियाई शामिल थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं