 
                                            
                                        
                                        
                                                                                बीजिंग: 
                                        चीन के प्रमुख अख़बारों में से एक 'ग्लोबल टाइम्स' ने अपने संपादकीय में कहा है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने के बाद अब चीन को अब सैन्य खर्च में 'खासी' बढ़ोतरी करनी चाहिए, और अधिक परमाणु हथियार बनाने चाहिए.
संपादकीय में कहा गया है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप को 'अस्वीकार्य' तरीके से चीन को अलग-थलग करने की कोशिश करते हैं, तो चीन को अपने हितों की रक्षा करने के लिए "और रणनीतिक परमाणु हथियार बनाने चाहिए, तथा डीएफ-41 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों की तैनाती को तेज़ कर देना चाहिए..."
अंग्रेज़ी तथा चीनी भाषा में प्रकाशित आलेख में यह भी कहा गया, "वर्ष 2017 में चीन के सैन्य व्यय में बहुत ज़्यादा बढ़ोतरी की जानी चाहिए..."
'ग्लोबल टाइम्स' आधिकारिक सरकारी मीडिया का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसके सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से करीबी ताल्लुकात हैं.
संपादकीय में 'ग्लोबल टाइम्स' ने लिखा, "हमें ताइवान के सवाल को लेकर भी सैन्य रूप से बेहतर तरीके से तैयार रहने की ज़रूरत है, ताकि ताइवान की आज़ादी की वकालत करने वालों को सज़ा दी जा सके, और दक्षिणी चीन सागर में अमेरिका की ओर से उकसाने वाली कार्रवाई होने की स्थिति में सावधानी बरती जा सके..."
                                                                        
                                    
                                संपादकीय में कहा गया है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप को 'अस्वीकार्य' तरीके से चीन को अलग-थलग करने की कोशिश करते हैं, तो चीन को अपने हितों की रक्षा करने के लिए "और रणनीतिक परमाणु हथियार बनाने चाहिए, तथा डीएफ-41 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों की तैनाती को तेज़ कर देना चाहिए..."
अंग्रेज़ी तथा चीनी भाषा में प्रकाशित आलेख में यह भी कहा गया, "वर्ष 2017 में चीन के सैन्य व्यय में बहुत ज़्यादा बढ़ोतरी की जानी चाहिए..."
'ग्लोबल टाइम्स' आधिकारिक सरकारी मीडिया का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसके सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से करीबी ताल्लुकात हैं.
संपादकीय में 'ग्लोबल टाइम्स' ने लिखा, "हमें ताइवान के सवाल को लेकर भी सैन्य रूप से बेहतर तरीके से तैयार रहने की ज़रूरत है, ताकि ताइवान की आज़ादी की वकालत करने वालों को सज़ा दी जा सके, और दक्षिणी चीन सागर में अमेरिका की ओर से उकसाने वाली कार्रवाई होने की स्थिति में सावधानी बरती जा सके..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        चीन परमाणु हथियार, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका-चीन संबंध, चीनी सेना, ग्लोबल टाइम्स, China Nuclear Arms, Donald Trump, US-China Relations, Chinese Army, Global Times
                            
                        