
डोकलाम के मुद्दे पर भारत और चीन की सेनाएं 73 दिनों तक आमने-सामने थीं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
73 दिनों तक सेनाएं थीं आमने-सामने
चीनी मीडिया दे रही थी धमकी भरे बयान
अब चीनी सेना के अधिकारी ने बताई बड़ी बात
डोकलाम जैसी स्थिति से निपटने के लिए सेना को तैयार रहना होगा : सेना प्रमुख जनरल रावत
चीन की सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान दिया है कि डोकलाम के मामले को 'सुरक्षित ढंग से सुलझाया गया था.' चीन सेना के इस अधिकारी का नाम लियू फांग है. वह समझाना चाह रहे थे कि चीन की सेना दूसरे देशों के साथ बातचीत के जरिए किस तरह से मुद्दों को हल करने की कोशिश कर रही है. लियू ने डोकलाम गतिरोध का हवाला देते हुए कहा, 'हमने काफी व्यवहारिक कदम उठाये.' लियू ने कहा, 'निश्चित तौर पर इसे सुरक्षित ढंग से हल कर लिया गया.' उन्होंने कहा, 'सेना में मेरे साथी और दूसरे मंत्रालयों ने बहुत नजदीक से मिलकर काम किया और भारतीय पक्ष के साथ कई बार बातचीत की.' लियू ने कहा, 'इन सबसे चीन-भारत सीमा पार विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में मदद मिली.'
वीडियो : हरकतों से बाज नहीं आ रहा है चीन
गौरतलब है कि डोकलाम गतिरोध 16 जून को उस वक्त आरंभ हुआ था जब चीनी की सेना ने भूटान के दावे वाले क्षेत्र में सड़क बनाने की कोशिश की थी. यह गतिरोध 28 अगस्त को खत्म हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं