विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2020

Aliens की मौजूदगी पर ब्रिटिश एस्ट्रोनॉट ने कहा, ''शायद धरती पर पहले से...''

हेलन ने कहा, ''मुझे अंतरिक्ष में जाने वाली पहली ब्रिटिश महिला इसलिए कहा जाता है क्योंकि अगर ऐसा नहीं कहा गया तो लोग मान लेंगे कि वह एक आदमी था''. उन्होंने कहा, ''जब टिम पीक अंतरिक्ष में गया था तो लोग मेरे बारे में भूल गए थे''. 

Aliens की मौजूदगी पर ब्रिटिश एस्ट्रोनॉट ने कहा, ''शायद धरती पर पहले से...''
हेलन ने कहा कि यह संभव है कि एलियन अभी धरती पर मौजूद हैं और हम उन्हें देख नहीं सकते.
नई दिल्ली:

अंतरिक्ष में जाने वाली पहली ब्रिटिश अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) हेलन शरमन (Helen Sharman) ने कहा कि एलियंस असल में हैं. उन्होंने यह भी बताया कि, एलियंस शायद पहले से ही पृथ्वी पर मौजूद हैं. मेट्रो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलन ने कहा, ब्रह्मांड में अनगिनत तारे मौजूद हैं और इस वजह से विभिन्न रूपों में जिंदगी संभव है. उन्होंने कहा कि हालांकि वो मनुष्यों की तरह कार्बन और नाइट्रोजन से न बने हों. उन्होंने यह भी कहा कि, ''संभव है कि वे अभी यहां हैं और हम उन्हें नहीं देख सकते हैं".

यह भी पढ़ें: Prince Harry और उनकी पत्नी ने किया रॉयल लाइफ छोड़ने का ऐलान, बोले...

56 वर्षीय शरमन ने मई 1991 में रूसी मॉड्यूलर अंतरिक्ष स्टेशन मीर में एक मिशन में भाग लेने पर इतिहास रचा था. एक इंटरव्यू में, अंतरिक्ष यात्री ने इस बात का भी उल्लेख किया कि कैसे उन्हें अक्सर ब्रिटेन के पहले अंतरिक्ष यात्री की जगह, अंतरिक्ष में जाने वाली पहली ब्रिटिश महिला के रूप में संदर्भित किया जाता है. 

उन्होंने कहा, ''मुझे अंतरिक्ष में जाने वाली पहली ब्रिटिश महिला इसलिए कहा जाता है क्योंकि अगर ऐसा नहीं कहा गया तो लोग मान लेंगे कि वह एक आदमी था''. उन्होंने कहा, ''जब टिम पीक अंतरिक्ष में गया था तो लोग मेरे बारे में भूल गए थे''. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;