विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2015

बोकोहराम ने 20 को अगवाकर 12 को लटकाया फांसी पर

बोकोहराम ने 20 को अगवाकर 12 को लटकाया फांसी पर
फाइल फोटो
याउंदे:

बोकोहराम के संदिग्ध सदस्यों ने उत्तरी कैमरून में एक बस से 20 लोगों का अपहरण करने के बाद उनमें से 12 लोगों को फांसी दे दी।

एक स्थानीय निवासी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि अपहरण की घटना रविवार को हुई और जीवित बचे लोगों को छोड़ दिया गया है। उसकी पत्नी भी अगवा किए गए लोगों में थी। एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन ने घटना की पुष्टि की है।

रक्षा सूत्रों के अनुसार सभी पीड़ित एक बस से यात्रा कर रहे थे, जिस पर कथित रूप से बोकोहरम के सदस्यों ने धावा बोल दिया।

सूत्र ने बताया कि यह बस कोजा से मोरा की ओर जा रही थी। ये दोनों शहर नाइजीरियाई सीमा के समीप देश के एकदम उत्तरी छोर पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बोकोहराम, कैमरून, Boko Haram In Cameroon, Boko Haram