विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2017

एक सितंबर को पृथ्वी के पास से होकर गुजरेगा बड़ा एस्‍टेरॉयड: नासा

इसकी पृथ्वी से दूरी 70 लाख किलोमीटर होगी. नासा के मुताबिक यह पृथ्वी एवं चांद के बीच की 18 गुनी दूरी के बराबर होगी.

एक सितंबर को पृथ्वी के पास से होकर गुजरेगा बड़ा एस्‍टेरॉयड: नासा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
वाशिंगटन: अब तक के सबसे बड़े एस्‍ट्रॉयड में शुमार फ्लोरेंस एक सितंबर को धरती के पास से गुजरेगा. हालांकि इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है और यह सुरक्षित रूप से धरती के पास से गुजर जाएगा. इसकी पृथ्वी से दूरी 70 लाख किलोमीटर होगी. नासा के मुताबिक यह पृथ्वी एवं चांद के बीच की 18 गुनी दूरी के बराबर होगी. एस्टेरॉइड फ्लोरेंस पृथ्वी के करीब के उन सबसे बड़े क्षुद्रग्रहों में शामिल है, जिनका आकार कई मील का है. नासा के स्पिटजर स्पेस टेलीस्कोप और नियोवाइज मिशन के अनुसार, इसका आकार लगभग 4.4 किलोमीटर का है.

पढ़ें: NASA के वैज्ञानिकों ने दूरबीन से अंतरिक्ष में देखा 'स्वर्ग' जैसा नजारा, रिसर्च की तैयारी शुरू

नासा के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज के प्रबंधक पॉल चूडास ने कहा, ''कई क्षुद्रग्रह एक सितंबर को फ्लोरेंस और पृथ्वी के बीच रहने वाली दूरी से कहीं कम दूरी पर गुजर चुके हैं. उन सब क्षुद्रग्रहों का आकार कम था.''

पढ़ें: पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्‍वी के आयनमंडन का अध्‍ययन करेगी नासा

VIDEO: सबसे ठंडी जगह बनाने में जुटे वैज्ञानिक


उन्होंने कहा, ''जब से नासा का पृथ्वी के पास के क्षुद्रग्रहों की पहचान और उनके मार्ग पर नजर रखने का कार्यक्रम शुरू हुआ है, तब से अब तक फ्लोरेंस ऐसा सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह है, जो पृथ्वी के इतने करीब से होकर गुजरेगा.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: