विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2019

60 की होने वाली है बार्बी, आज भी हर साल करीब 6 करोड़ डॉल्स की होती है बिक्री

बच्चियों की हमेशा से पसंदीदा रही बार्बी डॉल इस साल 60 वर्ष की हो जाएगी, लेकिन अब भी उसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.

60 की होने वाली है बार्बी, आज भी हर साल करीब 6 करोड़ डॉल्स की होती है बिक्री
बहुत जल्द 60 की हो जाएगी बार्बी लेकिन अब भी बरकरार है जलवा
नई दिल्ली:

बच्चियों की हमेशा से पसंदीदा रही बार्बी डॉल इस साल 60 वर्ष की हो जाएगी, लेकिन अब भी उसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. इस लोकप्रिय गुड़िया के स्वरूप में समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं और खिलौना उद्योग में कड़ी प्रतियोगिता के बावजूद 150 से ज्यादा देशों में प्रति वर्ष पांच करोड़ 80 लाख बार्बी की बिक्री होती है.

मौत को दावत दे रही है ये लड़की, डॉल दिखने के लिए कर रही हैं कुछ ऐसा

बार्बी के ग्लोबल ब्रैंड मार्केटिंग के निदेशक नथान बयनार्ड ने कहा, "एक उद्योग जहां सफलता तीन से पांच साल तक की होती है ऐसे में 60 साल मायने रखते हैं."

200 सर्जरी और 16 करोड़ खर्च कर ऐसी दिखने लगी ये लड़की, दिखना चाहती हैं बार्बी की तरह

बयनार्ड ने एल सेगुंदो के मटेल डिजाइन स्टूडियो के हालिया दौरे में कहा कि विश्वभर में बार्बी कोका-कोला या मैक डोनाल्ड जितनी ही लोकप्रिय है. 9 मार्च, 1959 को न्यूयॉर्क में अमेरिकी खिलौना मेले में पहली बार सामने आने के बाद से अब तक एक अरब से ज्यादा बार्बी डॉल की बिक्री हो चुकी है. मटेल के सह संस्थापक रूथ हैंडलर ने बार्बी का आविष्कार किया था.

VIDEO: बचपन में टॉमब्‍वॉय जैसी थी सनी लियोनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com