विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2013

चीन में भूकम्प से 89 मरे, 21 हजार मकान क्षतिग्रस्त

बीजिंग: चीन के गांसू प्रांत में सोमवार को आए 6.6 तीव्रता के भूकम्प में 75 व्यक्तियों की मौत हो गई। भूकम्प की वजह से 1200 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए जबकि 21,000 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सोमवार दोपहर तक भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में 371 झटके महसूस किए गए। 500 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डिंगसी शहर में कुल 73 लोगों की मौत हुई है, और इसके पड़ोसी लांगमैन शहर में दो व्यक्तियों की मौत हुई है। सुबह 7.45 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 थी।

मिनसियान काउंटी में 14 व्यक्ति लापता हैं। यह क्षेत्र भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। चाइना अर्थक्वे क नेटवर्क्‍स सेंटर ने कहा है कि भूकंप का केंद्र 20 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता चांग झेंगुओ ने प्रांतीय राजधानी लांझोऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भूकंप के बाद सोमवार दोपहर तक भूकम्प प्रभावित क्षेत्र में 371 झटके महसूस किए गए। इसमें सबसे तीव्र झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 थी।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रारम्भिक आंकलनों से पता चला है कि भूकम्प के कारण 1,200 से अधिक मकान ध्वस्त हो गए हैं और 21,000 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

राहत एवं बचाव कार्य में मदद देने के लिए दो हेलीकाप्टरों और 3,000 सशस्त्र पुलिस, अग्निशामकों, स्थानीय जवानों और सरकारी कर्मचारियों को भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना कर दिया गया है।

ग्रामीण इलाकों में इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं और अन्य इमारतों की दीवारों में दरारें आ गई हैं। बचावकर्मियों के अनुसार, मीचुआन में कुल 31 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

मीचुआन गांव के 40 वर्षीय किसान झू वेंकिंग ने कहा कि पहले झटके में तो उसका घर बच गया, लेकिन उसके बाद आए सात या आठ झटकों के बाद घर मलबे में तब्दील हो गया।

ग्रामीणों का कहना है कि मृतकों में मुख्यरूप से बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं, क्योंकि वे ढह रहे घरों से निकलकर भाग नहीं पाए।

मीचुआन के आसपास कई गांवों में तथा झांगसियान काउंटी के 13 कस्बों में सम्पर्क कट गया है।

चाइना भूकंप प्रशासन ने कहा है कि भूकम्प प्रांत के एक गड़बड़ी वाले क्षेत्र में आया, जहां अबतक के इतिहास में 25 बार पांच से अधिक तीव्रता का भूकंप आ चुका है।

इस क्षेत्र में सर्वाधिक 8.0 तीव्रता वाला भूकंप 21 जुलाई, 1654 को आया था। जो मौजूदा भूकंप स्थल से लगभग 120 किलोमीटर दूर है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि भूकंप के झटके एक मिनट तक महसूस किए गए।

तियानशुई शहर और लांझोऊ के साथ ही पड़ोसी शांसी प्रांत के सियान, बाओजी और सियानयांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, चीन में भूकंप, China, Earthquake In China