इज़रायल में फिर से PM Benjamin Netanyahu के विरोध ने क्यों ज़ोर पकड़ लिया है?

  • 4:37
  • प्रकाशित: अप्रैल 04, 2024
इज़रायल(Israel) में एक बार फिर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू(PM Benjamin Netanyahu) के विरोध ने ज़ोर पकड़ लिया है.बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी वीकेंड में वहाँ की संसद और रक्षा मंत्रालय के आगे विरोध के लिये जुटे और कई बुधवार तक टेंट लगा के वहाँ डटे रहे. असल में इज़रायल हमास युद्ध के 6 महीने बात भी क़रीब 130 अगवा किए इज़रायलियों को सरकार वापस नहीं ला पाई है और नेतान्याहू(Benjamin Netanyahu) पर हताश परिवारों का आरोप है कि वो बंधकों को वापस लाने को प्राथमिकता नहीं दे रहे.

संबंधित वीडियो