क्या Donald Trump ईरान पर हमले की तैयारी कर रहे हैं? कतर (Qatar) स्थित अमेरिकी एयरबेस Al Udeid में अचानक हलचल तेज हो गई है और कुछ सैन्य अधिकारियों को बेस छोड़ने को कहा गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और ईरान के बीच कूटनीतिक संपर्क (Diplomatic Contacts) भी टूट चुके हैं. इस वीडियो में जानिए कि क्या मिडिल ईस्ट में एक और युद्ध (US-Iran War) शुरू होने वाला है और ईरान ने सऊदी अरब और यूएई को क्या धमकी दी है.