Iran vs America: ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच तनाव जारी है. एक तरफ ईरान के अंदर तनाव है तो खामनेई सरकार को बाहर से अमेरिका की संभावित सैन्य कार्रवाई का भी डर सता रहा है. अमेरिका के साथ तनाव बरकरार रहने के कारण ईरान ने बिना किसी स्पष्टीकरण के अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखा. मीडिया से बातचीत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि ईरान में फांसी देने के प्लान को रोक दिया गया है. ट्रंप ने कहा, "उन्होंने कहा है कि हत्याएं रुक गई हैं और फांसी नहीं दी जाएगी." इससे पहले ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने फॉक्स न्यूज से कहा कि "फांसी का सवाल ही नहीं उठता". उन्होंने कहा कि "आज या कल कोई फांसी नहीं होगी". उन्होंने सबूत दिए बिना इज़राइल पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा, “मैं आपको बता सकता हूं, मुझे विश्वास है कि फांसी की कोई योजना नहीं है.'