अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. गाज़ा में मारे गए बंधकों के शव न लौटाने पर ट्रंप ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. इस वीडियो में समझिए: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को क्या धमकी दी? 48 घंटे की डेडलाइन का क्या मतलब है? कौन से 'दूसरे देश' एक्शन ले सकते हैं? मिस्र की गाज़ा में एंट्री क्यों हुई? क्या है ट्रंप का मिडिल ईस्ट शांति प्लान?