BMC Election 2026: हन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के लिए जारी मतदान के बीच स्याही पर विवाद खड़ा हो गया है. उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग द्वारा इस्तेमाल की जा रही स्याही पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे मार्कर पेन की स्याही आसानी से मिटाई जा सकती है, जिससे फर्जी वोटिंग का खतरा बढ़ गया है. वहीं, स्याही के विवाद पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मैंने भी वोटिंग की है, मुझे भी मार्कर से निशान लगाया गया है, क्या यह मिट रहा है...? चुनाव आयोग को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और कुछ और इस्तेमाल करना चाहिए, अगर वे चाहें तो ऑयल पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं, चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए. लेकिन हर बात पर हंगामा करना और सवाल उठाना बहुत गलत.' हालांकि, चुनाव आयोग ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया है कि निकाय चुनावों के दौरान मतदाताओं की उंगलियों पर लगे पक्की स्याही के निशान मिटाए जा रहे हैं. बीएमसी ने एक बयान में कहा कि मीडिया में आ रहीं ये खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं. बीएमसी प्रशासन ने कहा, 'बीएमसी आयुक्त ने मतदान के बाद पक्की स्याही मिटाए जाने के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है. इसलिए, मीडिया में प्रसारित हो रही खबरों का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है.'