साल 2026 की शुरुआत तुर्की (Turkey) में एक विशाल प्रदर्शन के साथ हुई है. इस्तांबुल (Istanbul) में नए साल के दिन करीब 5 लाख लोगों ने फिलिस्तीन (Palestine) के समर्थन और गाजा (Gaza) में जारी हिंसा के विरोध में रैली निकाली. इस रैली के मुख्य आयोजकों में तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगान (Recep Tayyip Erdogan) के बेटे बिलाल एर्दोगान (Bilal Erdogan) शामिल थे. गलाटा ब्रिज (Galata Bridge) पर हुए इस प्रदर्शन में लेबनीज सिंगर माहेर ज़ैन (Maher Zain) ने भी परफॉर्म किया. इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) बता रहे हैं कि कैसे तुर्की और इज़राइल (Israel) के रिश्ते पूरी तरह टूट चुके हैं. जहां एर्दोगान नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की तुलना हिटलर से कर रहे हैं, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) का कहना है कि एर्दोगान और नेतन्याहू एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. जानिए इस बड़ी खबर का पूरा विश्लेषण. #IstanbulRally #PalestineProtest #TurkeyIsrael #BilalErdogan #GazaWar2026 #DonaldTrump #SiddharthPrakash #NDTVIndia