न्यूयॉर्क सिटी के क्वींस इलाके में एक प्रदर्शन के दौरान हमास के समर्थन में (Pro-Hamas Protest) और इजरायल के खिलाफ हिंसक नारे लगाए गए. इस घटना के बाद NYC Mayor Zohran Mamdani अपनी प्रतिक्रिया को लेकर विवादों में आ गए हैं. पहले बयान में उन्होंने हमास का जिक्र नहीं किया, लेकिन भारी दबाव के बाद उन्हें आतंकी नारों की निंदा करनी पड़ी. देखिए एनडीटीवी इंडिया के सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) की यह खास रिपोर्ट. इस वीडियो में हम जानेंगे: क्वींस में प्रदर्शन के दौरान क्या नारे लगे? मेयर ममदानी का पुराना विवादित रिकॉर्ड क्या है? गवर्नर और अन्य नेताओं ने मेयर को कैसे घेरा?