बीएमसी चुनाव के बीच मुंबई के कई इलाकों में शिवसेना (UBT) और मनसे के कार्यकर्ताओं ने फर्जी और दोबारा मतदान को रोकने के लिए विशेष तौर पर ‘भगवा गार्ड’ तैनात किए हैं. दादर और बोरीवली जैसे क्षेत्रों में इनकी मौजूदगी सुबह से ही देखी जा रही है.
बोरीवली में पुलिस ने रोका, कार्यकर्ताओं से हुई तीखी बहस
बोरीवली के शांति आश्रम स्थित मतदान केंद्र के बाहर उस समय हलचल मच गई जब ‘भगवा गार्ड’ मतदान केंद्र की ओर बढ़े और पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कड़ी बहस हुई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया कि वे मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे के बाहर रहें. पुलिस का कहना है कि मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार का दबाव या भीड़ की अनुमति नहीं है, इसलिए सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को तय परिधि के बाहर ही रहना होगा.
दादर में भी तैनाती, फर्जी मतदाताओं पर नजर
दादर में भी शिवसेना (UBT) और मनसे के कार्यकर्ताओं ने इसी तरह की तैनाती की है. उनका दावा है कि वे केवल फर्जी वोटिंग और बाहरी मतदाताओं पर नजर रखने के लिए मौजूद हैं ताकि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे.
स्थानीय मतदाताओं के अनुसार, सुबह से ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता अलग-अलग बूथों पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन पुलिस पूरे हालात पर लगातार निगरानी कर रही है.
मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रखने पर जोर
बीएमसी चुनावों के दौरान प्रशासन का फोकस मतदान केंद्रों के आसपास किसी भी तरह की झड़प, तनाव या अव्यवस्था को रोकना है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.