कांटों की सेज पर 42 वर्षों से लेटे बिहार के रमेश कुमार, माघ मेले में अनोखी तपस्या, देखें VIDEO

  • 2:15
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2026

प्रयागराज के संगम तट पर चल रहे माघ मेले में इस बार भी साधु-संतों और हठयोगियों की अनोखी साधनाएं लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में साधकों की तपस्या और विभिन्न योग–कर्मों को देखने पहुंच रहे हैं. इन्हीं में से एक साधक हैं बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले रमेश कुमार माझी, जिनकी तपस्या देखकर हर कोई दंग रह जाता है.

कांटों की सेज पर लेटे ‘बाबा’

रमेश कुमार माझी पिछले 42 वर्षों से बबूल के कांटों की सेज पर लेटकर तपस्या कर रहे हैं. उनका पूरा शरीर कांटों से ढका होता है, और वे दिन–रात इसी अवस्था में रहते हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालु इन्हें देखते ही श्रद्धा से नतमस्तक हो जाते हैं और कई लोग उन्हें दान–दक्षिणा भी अर्पित करते हैं.

कांटों से भरी एक कठोर शैय्या पर इतने वर्षों से लेटे रहना किसी भी सामान्य मनुष्य के लिए असंभव-सा प्रतीत होता है, लेकिन माझी बाबा का दावा है कि यह सब भगवान की कृपा और आशीर्वाद के कारण संभव हो पाता है.

“यह ईश्वर की लीला है, शरीर को कष्ट नहीं होता”

रमेश कुमार माझी बताते हैं कि उनकी यह तपस्या किसी प्रदर्शन के लिए नहीं है, बल्कि आत्मिक साधना का एक हिस्सा है. उनसे जब पूछा गया कि इतने साल कांटों पर लेटने से शरीर को पीड़ा नहीं होती, तो उन्होंने सहज भाव से कहा, “यह भगवान की लीला है. उनके आशीर्वाद से कोई कष्ट महसूस नहीं होता. तपस्या से मुझे शक्ति मिलती है और यह मेरी साधना का मार्ग है.” उनके अनुसार, उन्होंने यह तपस्या अपनी आध्यात्मिक साधना के संकल्प के रूप में शुरू की थी, जो आज भी निरंतर जारी है.

हर साल माघ मेले में आते हैं बाबा

माझी बाबा हर वर्ष माघ मेले में पहुंचकर संगम की रेती पर अपनी तपस्या जारी रखते हैं. उनके आसपास हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. लोग न सिर्फ उनकी तपस्या देखते हैं, बल्कि इसे एक दुर्लभ और अद्भुत आध्यात्मिक साधना के रूप में प्रस्तुत मानते हैं.

मेला पहुंच रहा है चरम पर

जैसे–जैसे माघ मेला अपने भव्य स्वरूप में विस्तार ले रहा है, वैसे–वैसे देश–भर के साधु–संत भी संगम तट पर पहुंच रहे हैं. नित नई साधनाएं और अनोखे रूप देखने को मिल रहे हैं, जो मेले की शोभा और आध्यात्मिकता को और बढ़ा देते हैं.

संबंधित वीडियो