महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों में आज वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी भी शामिल है। 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है जहां उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की महायुति के लिए यह चुनाव साख का सवाल बन गया है। इस वीडियो में देखिए वोटिंग के ताजा अपडेट्स, बड़े मुद्दे और वो समीकरण जो कल आने वाले नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं।