महाराष्ट्र में हो रहे बीएमसी चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी मुंबई में सुबह‑सुबह ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे, जिसके चलते कई जगहों पर लंबी कतारें दिखाई दीं. मतदान को लेकर लोगों में खासा जोश है, हालांकि वोटिंग की रफ्तार अभी भी धीमी बनी हुई है.
89 साल के वरिष्ठ नागरिक ने व्हीलचेयर पर पहुंचकर डाला वोट
मालाबार हिल इलाके से एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है, जहां 89 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचे. उम्र और शारीरिक दिक्कतों के बावजूद उनका यह उत्साह सोशल मीडिया पर चर्चा में है. लोगों ने उनके मतदान के जज्बे को सलाम किया और उन्हें लोकतंत्र की सच्ची मिसाल बताया.
महिला अपनी बेटी और पालतू कुत्ते के साथ पहुंची वोट डालने
इसी बीच एक महिला अपनी बेटी के साथ वोट डालने पहुंचीं, लेकिन खास बात यह रही कि वे अपने पालतू कुत्ते को भी साथ लाई थीं.उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनके लिए सड़क और सफाई सबसे बड़े मुद्दे हैं. महिला ने बताया कि नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए मतदान करना बेहद जरूरी है.