Operation Sindoor: बॉर्डर सुरक्षित रहे...140 करोड़ भारतवासियों पर कोई आंच ना आए...आपके ऊपर, आपके परिवार के ऊपर दहशत का कोई साया ना पड़े...इसके लिए हमारे सैनिक दिन-रात, जाड़ा-गर्मी-बरसात बॉर्डर पर डटे रहते हैं...ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेना ने ऐसा ही पराक्रम दिखाया है...इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर आज हम आपको बताने जा रहे हैं...खबर ये है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की नौसेना ने कराची पोर्ट को पूरी तरह से मजबूर कर दिया था...कराची पोर्ट पर पाकिस्तान की नेवी तो थी, लेकिन वो जरा सी भी हलचल ना करने के लिए मजबूर हो गई थी....48 से 96 घंटे के अंदर भारतीय नौसेना ने जो पराक्रम दिखाया, उसके बाद पाकिस्तानी नौसेना के पास कोई चारा नहीं बचा था...ये सब कैसे हुआ, ये रिपोर्ट देखिए.