Jairam Mahto on FIR: केस दर्ज होने के बाद दहाड़े ‘Jharkhand के Tiger’ , बताया उस काली रात का सच

  • 2:13
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2024

Jairam Mahto on FIR: केस दर्ज होने के बाद दहाड़े ‘Jharkhand के Tiger’ , बताया उस काली रात का सच...ये भी बताया कि रात को 2 बजे क्यों घटना स्थल पर पहुंचे थे. दरअसल, स्टाफ क्वार्टर को लेकर बवाल हो गया था. JLKM के समर्थकों पर ccl स्टाफ क्वार्ट्स पर कब्जा करने का आरोप लगा था. जिसके बाद पुलिस, CISF की मदद से रात को क्वाटर्स खाली करवाए गए...इस बात की जानकारी मिलते ही जयराम महतो मौके पर आ गए थे. और उनकी पुलिस और ccl अधिकारियों से तीखी बहस हो गई थी. जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई थी. 
 

संबंधित वीडियो