India's AMCA: अब China-Pakistan का प्‍लान होगा फेल... भारत बनाएगा 5th Gen का Fighter Jet | HAL

Made in India 5th-gen fighter jet: ऑपरेशन सिंदूर (Operatio sindoor) के बाद से ही भारत और पाकिस्‍तान को लेकर कई खबरें आ रही हैं. ताजा खबर के तहत चीन अपने परम मित्र पाकिस्‍तान को भारत की हवाई ताकत का मुकाबला करने के लिए J-35A स्‍टेल्‍थ फाइटर जेट्स देने की योजना पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके बीच ही भारत ने भी चीन को 'चेक-मेट' देते हुए खुद को स्‍टेल्‍थ फाइटर जेट बनाने के प्‍लान को मंजूरी दे दी है. दरअसल पाकिस्‍तान अपने हथियारों के जखीरे को और मजबूत करने के मकसद से चीन से यह जेट खरीदने की इच्‍छा पिछले करीब एक साल से मन में संजोए हुए है.

संबंधित वीडियो