India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar

India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर कितनी दूर तक जाएगा, ये पता नहीं लेकिन इतना जरूर पता है कि जब तक पाकिस्तान में एक भी आतंकी ज़िंदा है जब तक पाकिस्तान में आतंकियों के एक भी कैम्प मौजूद है. जब तक पाकिस्तान में आतंकियों को पनाह देने वाले खैर-ख्वाह मौजूद हैं यानी कि सरहद पार जब तक आतंक के आखिरी ताबूत में कील गाड़ नहीं दी जाती, तब तक ऑपरेशन सिंदूर चलता रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आदमपुर एयरबेस पर पहुंचकर पाकिस्तान को एक साथ दो संदेश दिये- पहला कि आदमपुर पर पाकिस्तान लगातार झूठ बोल रहा है कि उसने अपने हमलों में आदमपुर को तबाह कर दिया है और दूसरा और सबसे अहम संदेश ये है कि आतंक के आकाओं की नींद अब हराम ही रहेगी। #IndiaPakistanCeasefire #PMModi #KhabronKiKhabar #IndiaAttacksPakistan #Ceasefire #DGMO #IndiaPakistanWar #Baloch #BLA #BalochAttackOnPakistan #OperationSindoor #IndiaPakistanTension #IndiaPakistanWarUpdate #AhmadNoorani #AsimMunir #PMModi #ShehbazSharif #IndiaVsPakistan #BreakingNews #LIVENews #LatestUpdates

संबंधित वीडियो