Delhi Election Results: शादी से पहले Parvesh verma ने पत्नी के सामने रखी थी एक हैरान करने वाली शर्त

  • 4:11
  • प्रकाशित: फ़रवरी 09, 2025

Delhi Election Results: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल Arvind K ejriwal को पटखनी देने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा Pravesh verma का नाम फिलहाल सुर्खियों में हैं. दिल्ली में बीजेपी की शानदार जीत के बाद से हीं मुख्यमंत्री पद की रेस में वर्मा का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है. उन्हें Delhi के हालिया चुनाव का मैन ऑफ दि मैच भी कहा जा रहा है. इस वीडियो में हम आपको प्रवेश वर्मा के परिवार, पत्नी और उनके बच्चों से जुड़ा हुआ एक ऐसा दिलचस्प वाकया सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे. दरअसल साल 2024 में एक निजी न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में वर्मा ने ये किस्सा खुद सुनाया था.अपने इंटरव्यू में प्रवेश वर्मा ने बताया था कि "शादी से पहले हीं उन्होने अपनी होने वाली पत्नी स्वाति Swati Singh Verma के सामने एक अजीब शर्त रख दी थी. शर्त ये कि अगर वो उनसे शादी करना चाहती हैं तो शादी के बाद उनको 1 या 2 नहीं बल्कि कुल 5 बच्चे पैदा करने के लिए तैयार रहना होगा. शादी से पहले ही भावी पति की तरफ से रखी गई इस अनोखी शर्त को सुनकर स्वाति थोड़ी देर के लिए हक्का-बक्का रह गई थीं. लेकिन काफी सोच-विचार के बाद उन्होनें प्रवेश वर्मा की यह शर्त मान ली थी. बकौल प्रवेश वर्मा जब स्वाति ने 5 बच्चों की उनकी शर्त मान ली थी तो वो बेहद खुश हुए थे. लेकिन फिर आगे क्या हुआ?

संबंधित वीडियो