CRPF Jawan Munir Ahmed Sacked: Pakistani बेगम के चक्कर में दांव पर लगा दी India की सुरक्षा! गई नौकरी

CRPF Jawan Munir Ahmed Sacked: CRPF यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान इश्क के चक्कर में ऐसा पागल हुआ कि देश की आतंरिक सुरक्षा से ही खिलवाड़ कर बैठा. चुपचाप बिना किसी को बताए पाकिस्तान की महिला को भारत ले आया और गुपचुप तरीके से उसके साथ रहने भी लगा. लेकिन वो कहते हैं ना कि झूठ की दुकान ज्यादा दिन नहीं चलती. अब ये जवान नप गया है. सवाल ये नहीं कि किसी भारतीय नागरिक को प्यार करने या शादी करने का हक है या नहीं- सवाल है प्रक्रिया, पारदर्शिता और सुरक्षा की. जब आप सशस्त्र बल का हिस्सा होते हैं, तो आपकी हर गतिविधि राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ जाती है. चलिए जानते हैं पूरी कहानी विस्तार से. 

संबंधित वीडियो