
- प्रयागराज में अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़कर यूनीपोल से टकरा गई.
- हादसा शुक्रवार की रात 9:41 बजे प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र में हुआ.
- टक्कर इतनी तेज थी कि यूनीपोल टूटकर गिर गया, कार चकनाचूर हो गई.
- इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार रात एक गंभीर हादसा हो गया. एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो बेहद तेज रफ्तार में डिवाइडर पर चढ़ गई और बीच में लगे यूनीपोल से भिड़ गई. टक्कर इतनी तेज थी कि भारी-भरकम यूनिपोल भी टूटकर गिर पड़ा. इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा प्रयागराज में गंगानगर जोन के फूलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात करीब 9:41 बजे हुआ. घटनास्थल के पास में लगे एक सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. इसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार में वाइट कलर की स्कॉर्पियो कार आती है और सड़क के बीच में बने डिवाइडर पर चढ़कर यूनीपोल से टकरा जाती है.
डिवाइडर से टकराई बेकाबू स्कॉर्पियो
— NDTV India (@ndtvindia) July 5, 2025
प्रयागराज में गंगानगर जोन के फूलपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई और पलट गई. हादसे में एडवरटाइजिंग का यूनीपोल भी गिरा, पूरी घटना CCTV में कैद हुई. स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी की आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो… pic.twitter.com/gw5hk9G8xf
सीसीटीवी में नजर आया कि डिवाइडर से टकराकर स्कॉर्पियो कार पलट गई. तेज रफ्तार कार की टक्कर से डिवाइडर पर लगा एडवरटाइजिंग का बड़ा सा यूनीपोल टूट गया और भरभराकर कार के आगे गिर गया. माना जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कार्पियो का बैलेंस बिगड़ने से ये हादसा हुआ.
हादसे के वक्त स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि यूनीपोल की टक्कर से उसका आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. स्कॉर्पियो में सवार छह लोग बुरी तरह घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें निकाला. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं