छांगुर बाबा के और कितने राज
- उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने छांगुर बाबा से पूछताछ के बाद खुलासा किया है कि वह कोर्डवर्ड का इस्तेमाल करता था.
- छांगुर बाबा ने बताया कि वह प्रोजेक्ट, मिट्टी पलटना, काजल लगाना और दर्शन जैसे शब्दों का प्रयोग अपने अपराध छिपाने के लिए करता था.
- गिरोह लड़कियों और युवकों को आर्थिक प्रलोभन, विदेश यात्रा, नौकरी और छात्रवृत्ति का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाता था।.
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पुलिस पूछताछ में हर दिन कई बड़े खुलासे कर रहा है. यूपी एसटीएफ के अनुसार आरोपी छांगुर बाबा ने इस पूछताछ के दौरान माना है कि वह अपने गिरोह से बात करने के लिए कोर्डवर्ड का इस्तेमाल किया करता था. छागुंर बाबा ने पुलिस को बताया है कि वह कोर्डवर्ड का इस्तेमाल इसलिए करता था ताकि वह अपने कारनामों को छिपा सके.

पुलिस पूछताछ में आरोपी बाबा ने माना है कि वो अपने गुर्गों से संपर्क करने और अपना काम कराने के लिए प्रोजेक्ट, मिट्टी पलटना, काजल लगाना और दर्शन जैसे कोर्डवर्ड का इस्तेमाल करता था. इन कोर्डवर्ड में प्रोजेक्ट का मतलब होता था लड़कियां, मिट्टी पलटना का मतलब था धर्म परिवर्तन, काजल लगाना का मतलब था मनोवैज्ञानिक हेरफेर और दर्शन का मतलब था पीड़ितों को किसी बाबा से मिलवाना. बाबा का ये गिरोह लड़कियों और युवकों को आर्थिक प्रलोभन, विदेश यात्रा, नौकरी और छात्रवृत्ति का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाता था.

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में ऐसे कई लोग सामने आए हैं जिन्होंने छांगुर बाबा और उसकी करतूतों का खुलासा किया है. शनिवार को ही छांगुर बाबा को लेकर फरीदाबाद की एक नाबालिग लड़की ने बड़ा खुलासा किया था. लड़की का आरोप था कि आमिर हुसैन नाम के आरोपी ने उसको प्रेम जाल में फंसाया और फिर दिल्ली में छांगुर बाबा से उसकी मुलाकात कराई. जहां पर उससे नमाज अदा कराई गई और उसको धर्म परिवर्तन करने के लिए बोला गया. मुजेसर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है.
मुजेसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय कालोनी की रहने वाली 16 साल की पीड़िता ने बताया था कि वह किराए पर अपने परिवार के साथ रहती है. आरोपी आमिर उनके ही घर के पास कालोनी में रहता था. आरोपी की बहन नेहा खान से उसकी मुलाकात साल 2023 में हुई. जिसने उसकी जान पहचान अपने भाई आमिर हुसैन से कराई.
आमिर और उसका परिवार उसको दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह लेकर गए. जहां पर उसकी मुलाकात मौलाना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से कराई गई. छांगुर बाबा ने पीड़िता को धर्म बदलकर शादी करने के लिए कहा और बड़े-बड़े सपने दिखाए गए. इस दौरान उससे नमाज भी अदा कराई गई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मौलाना छांगुर बाबा ने ताबीज दिया और बोला इसे अभी पानी में पिला दो. फिर उन्होंने कुछ उर्दू में लिखी पर्ची दी, बोले यह रोज सुबह पी लेना.
धर्म परिवर्तन करने के लिए दे रहा था पैसे
छांगुर बाबा को लेकर उसके आश्रम में काम करने वाले एक शख्स ने बड़ा खुलासा किया है. शख्स का नाम संजीत कुमार है और वो छांगुर बाबा के यहां झाड़ू पोछा करने का काम करता था. छांगुर बाबा के यहां काम करने वाले संजीत कुमार ने कहा बाबा का पूरा काला चिट्ठा खोलकर रख दिया.
संजीत कुमार ने कहा था कि मैं वहां झाड़ू पोछा का काम कर रहे थे. हमने वहां 6-7 महीने काम किया इसके बाद उन्होंने कहा कि अपना धर्म परिवर्तन कर लो. हम तुमको इतना पैसा देंगे कि तुम्हारे बच्चे की शादी हो जाएगी, उसे अच्छे से रखेंगे, तुम्हारे पास अपनी गाड़ी होगी, तुम्हारा घर बन जाएगा, तुम्हारी भी जिंदगी संवर जाएगी. इसपर मैंने कहा था कि बाबा हमसे ये नहीं हो पाएगा. हम धर्म परिवर्तन नहीं करा पाएंगे. फिर हमे बोले कि हम तुमपर इतना पैसा खर्चा किए हैं तो तुमको गोली मरवा देंगे. इसके बाद मैं रात में ही वहां से फरार हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं