विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2022

UPI से आसानी से भरें LIC का प्रीमियम, Google Pay, Paytm, PhonePe पर आसानी से लिंक हो जाती है पॉलिसी

पहले केवल ऑनलाइन बैंकिंग और डेबिट-क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ही ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट किया जा सकता था, लेकिन अब LIC ने अपनी सुविधाओं को बढ़ाते हुए फोन पे और गूगल पे जैसे UPI प्लेटफॉर्म के जरिए भी प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन को शामिल किया है.

UPI से आसानी से भरें LIC का प्रीमियम, Google Pay, Paytm, PhonePe पर आसानी से लिंक हो जाती है पॉलिसी
UPI Payment के जरिए भी LIC Premium भरा जा सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

अगर आपके पास लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की पॉलिसी है और आप अभी भी ब्रांच में जाकर प्रीमियम जमा करते हैं तो ये खबर आपके काम को काफी आसान बना सकती है. दरअसल, LIC अपने पॉलिसी होल्डर्स को घर बैठे प्रीमियम पेमेंट की सुविधा देता है. पहले केवल ऑनलाइन बैंकिंग और डेबिट-क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ही ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट किया जा सकता था, लेकिन अब LIC ने अपनी सुविधाओं को बढ़ाते हुए फोन पे और गूगल पे जैसे UPI प्लेटफॉर्म के जरिए भी प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन को शामिल किया है. यहां हम आपको UPI के जरिए प्रीमियम जमा करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं.

Google Pay से भरें LIC Premium

1. सबसे पहले अपने डिवाइस में Google Pay ऐप खोलें.
2. होम पेज पर बिल पेमेंट ऑप्शन पर टैप करना होगा.
3. यहां व्यू ऑल में जाकर फाइनेंस एंड टैक्स में इंश्योरेंस ऑप्शन चुने.
4. यहां आपको कई कंपनियों का नाम दिखेगा. आप LIC पर क्लिक करें.
5. अब आपको लिंक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा. इसमें पॉलिसी नंबर और ई-मेल डालें.
6. अब लिंक अकाउंट पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स रिव्यू करें.
7. एलआईसी पॉलिसी सफलतापूर्वक गूगल पे से लिंक होने के बाद आप प्रीमियम पेमेंट कर सकते हैं.
8. अब जब भी आप बिल पे पर टैप करेंगे तो आपको बस अपनी लिंक पॉलिसी पर क्लिक करना होगा.
9. पेमेंट के लिए यूपीआई पिन डालना होगा.

LIC IPO : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो रहेंगे फायदे में; जानें कैसे

अन्य UPI ऐप्स से भी लिंक कर सकते हैं पॉलिसी

इसी तरह फोन पे और पेटीएम जैसे अन्य यूपीआई ऐप्स पर भी आप अपनी पॉलिसी को लिंक कर सकते हैं. इन ऐप्स में भी आपको बिल पेमेंट के ऑप्शन पर जाना होगा और अपना पॉलिसी नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगा. पॉलिसी लिंक होने के बाद यूपीआई पिन डालकर आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. पॉलिसी लिंक होने पर आप प्रीमियम अमाउंट, एलआईसी प्रीमियम ड्यू डेट और बिल नंबर देख सकते हैं.

LIC IPO: देश का सबसे बड़ा आईपीओ 4 मई को खुलेगा, 17 मई को होगी लिस्टिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pay LIC Premium Through UPI, UPI से LIC प्रीमियम का भुगतान करें, UPI, UPI Payment
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com