विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2023

Airtel का ये प्लान मचा रहा तहलका, हर महीने 150 रुपये के खर्च पर सालभर अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज और डेटा की सुविधा

Airtel Yearly Plan Details: इस प्लान से एक बार रिचार्ज करने पर आपको 1 2 महीने तक रिचार्ज करने से छुटकारा मिल जाएगा और आपका सिम सालभर एक्टिव रहेगा.

Airtel का ये प्लान मचा रहा तहलका, हर महीने 150 रुपये के खर्च पर सालभर अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज और डेटा की सुविधा
एयरटेल का सालाना प्लान 1799 रुपये (Airtel Rs 1799 Annual Plan) का है.
नई दिल्ली:

Airtel Prepaid Recharge Plans 2023: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने यूजर को कई किफायती प्लान दे रहा है. अगर आप एयरटेल यूजर हैं और किसी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि महीने भर का रिचार्ज प्लान हमें सस्ता लगता है, लेकिन अगर इसकी जगह हम सालाना प्लान लेते हैं तो एक बार के लिए ज्यादा पैसे तो लगते हैं लेकिन यह हमारे लिए ज्यादा किफायती होता है. आज हम आपको एयरटेल के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको हर महीने सिर्फ 150 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें आपको 365 दिन यानी साल भर की वैलिडिटी मिलेगी. इसके साथ ही फ्री मैसेज और डेटा का बेनिफिट भी दिया जाएगा. तो चलिए एयरटेल के इस सालाना  प्लान (Airtel yearly plan) के बारे में  डिटेल में जान लेते हैं.

Airtel Rs 1799 Annual Plan Details:

आपको बता दें कि एयरटेल का सालाना प्लान 1799 रुपये (Airtel Rs 1799 Annual Plan) में आता है. इस प्लान से एक बार रिचार्ज करने पर आपको 12 महीने तक रिचार्ज करने से छुटकारा मिल जाएगा और आपका सिम सालभर एक्टिव रहेगा. यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

साल भर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 फ्री SMS

इसमें आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं. इस प्लान में साल भर के लिए 3600 फ्री SMS भी दिया जाता है.

1799 रुपये के प्लान में हर महीने 2 GB डेटा

इसके साथ ही 1799 रुपये के प्लान (Airtel Rs 1799 Plan) में आपको हर महीने 2 GB डेटा दिया जाएगा यानी सालाना आधार पर आपको 24 GB डेटा मिलेगा.

एयरटेल के सालाना प्लान में मिलेंगे कई अन्य बेनिफिट्स

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो आपको एयरटेल के इस प्लान में एयरटेल फ्री हैलो ट्यून, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ विंक म्यूजिक, हैलो ट्यून एंड पॉडकास्ट का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जाता है.

इसके अलावा एयरटेल का 2999 वाला भी एनुअल प्लान है, जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2जीबी डेली डेटा और अनलिमिटेड 5 जीबी  मिलेगा. इसमें आपको रोजाना 100 फ्री SMS भी दिया जा रहा है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
चालान भरने के लिए अब नहीं लगाने होंगे चक्कर, घर बैठे इन आसान स्टेप्स में हो जाएगा काम
Airtel का ये प्लान मचा रहा तहलका, हर महीने 150 रुपये के खर्च पर सालभर अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज और डेटा की सुविधा
अब WhatsApp पर मिलेगी PNR से लेकर Train Running Status की जानकारी, अपने फोन में सेव कर लें ये नंबर
Next Article
अब WhatsApp पर मिलेगी PNR से लेकर Train Running Status की जानकारी, अपने फोन में सेव कर लें ये नंबर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com