India | Reported by: राजीव रंजन, विष्णु सोम |सोमवार जनवरी 25, 2021 01:28 PM IST India China Troops Clash: सेना ने कहा कि 20 जनवरी को एलएसी पर चीन और भारत के सैनिकों के बीच मामूली झड़प हो गई थी. जिसे बाद में लोकल कंमाडर के स्तर पर सुलझाया गया. सूत्रों के मुताबिक, चीनी सैनिको ने एलएसी पार करने का प्रयास किया. वहां सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने रोका. कहा जा रहा है कि चीनी सैनिक यथास्थिति बदलने की कोशिश की, जिसे भारतीय जवानों ने विफल कर दिया.