Career | Written by: प्रियंका शर्मा |शनिवार नवम्बर 21, 2020 12:28 PM IST कुल 32.97 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की पूरक परीक्षा और 47.89 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षा पास की है. बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने एक प्रेस बयान में कहा कि कक्षा 10 के कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 33,180 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से 10,939 पास हुए और 19,734 अभ्यर्थी कंपार्टमेंट की कैटेगरी में आए.