Career | Written by: प्रियंका शर्मा |गुरुवार मई 13, 2021 03:19 PM IST छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल ने आज कोविड -19 स्थिति और कई जिलों में लॉकडाउन के कारण कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा टाल दी है. बोर्ड ने अभी नई तारीखों की घोषणा नहीं की है. माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक छात्रों दोनों के लिए परीक्षा 24 मई से 15 जून तक आयोजित होनी थी.