Zara Hatke | Written by: बिक्रम कुमार सिंह |शनिवार सितम्बर 11, 2021 10:35 AM IST पंजाब के मोहाली शहर के रहने वाले ट्विंकल कुमार सिगरेट के बचे टुकड़े से खिलौने बना रहे हैं. उसके अलावा इन्हीं टुकड़ों से मच्छर मारने की दवाई भी बना रहे हैं. इनका ये आइडिया बेहद सफ़ल रहा. आज इस वजह से ये अपने लिए पैसे तो कमा ही रहे हैं, साथ ही साथ अन्य लोगों को नौकरियां भी दे रहे हैं.