'No Medicines in Sri lanka'
- 1 न्यूज़ रिजल्ट्स- World | Reported by: एएफपी, Edited by: पीयूष |बुधवार मार्च 30, 2022 02:22 PM ISTश्रीलंका में दिन होने से पहले ही लोग ईंधन के लिए लंबी लाइनें में लग जाते हैं. यहां तक की लोग अपने परिवारों को खिलाने के लिए परेशान होते हैं क्योंकि भोजन की कीमतें अब आसमान छू रही है. एक गृहिणी ने कोलंबो में बताया, "मैं यहां पिछले पांच घंटों से खड़ी हूं, ताकि उसे अपने हिस्से का केरोसिन मिल सके. इस तेल का इस्तेमाल राजधानी के गरीब घरों में खाना पकाने के लिए करते हैं.