Food | Edited by: Deeksha Singh |सोमवार अप्रैल 10, 2023 03:31 PM IST घर में कोई शुगर का मरीज है तो त्योहार के मौके पर वो भी सही से मुंह मीठा कर पाएगा. खजूर की बर्फी बनाना बेहद ही आसान है और इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता. चलिए जानते हैं कि घर पर ही खजूर की बर्फी (Khajur Burfi Recipe)को कैसे बना सकते हैं.