Zara Hatke | Written by: शालिनी सेंगर |शनिवार फ़रवरी 11, 2023 10:55 PM IST Giant Python Fell From Ceiling: हाल ही में मलेशिया के रहने वाले एक परिवार पर 8 किलो का 10 फीट लंबा अजगर आ गिरा. बताया जा रहा है कि, परिवार उस वक्त एक साथ टीवी देख रहा था कि, तभी अचानक उनकी घर की छत टूटी और एक विशाल अजगर उनके ऊपर आ गिरा.