'First Woman execution US' - 1 न्यूज़ रिजल्ट्स
- World | बुधवार जनवरी 13, 2021 01:46 PM ISTअमेरिका (America) में बुधवार को करीब 70 साल बाद किसी महिला को मौत की सजा दी गई. अमेरिका के न्याय विभाग ने इसकी जानकारी दी. महिला का नाम लीसा मोंटगोमेरी था और वह 52 वर्ष की थी. लीसा को टेरे हौट में मौत की सजा दी गई. घातक इंजेक्शन के जरिए यह सजा दी गई. दोषी महिला पर आरोप था कि उसने बच्चा चुराने के लिए एक गर्भवती महिला की बेरहमी से हत्या कर दी थी. लीसा को देर रात 1:31 बजे (भारतीय समयानुसार) मौत की सजा दी गई.