
- पिछले साल सितंबर में बनी हैं बेटी ओलंपिया की मां
- कहा, भावनात्मक उतार-चढ़ाव के दौरे से गुजर रही हूं
- ऐसा लग रहा है मानो मैं अच्छी मां नहीं हूं
दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा है कि बेटी ओलंपिया को जन्म देने के बाद वे भावनात्मक उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही हैं. 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन के लिये फिलहाल टेनिस और पारिवारिक जीवन के बीच सामंजस्य बनाना मुश्किल हो रहा है. गौरतलब है कि 35 वर्षीय सेरेना ने पिछले साल 1 सितंबर को फ्लोरिडा में बेटी को जन्म दिया था. ये सेरेना और उनके मंगेतर एलेक्सिस का पहला बच्चा है.
सेरना का 24वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना टूटा, इस 'बड़ी बात' से हुईं वंचित
Today I say Olympia fall... but she got back up. She fell again almost immediately.... and almost immediately she got back up again. She always had a smile on her face. I learned a lot from Olympia today. Thank you my baby love. pic.twitter.com/pn0iUCZG6Q
— Serena Williams (@serenawilliams) July 19, 2018
सेरेना गर्भवती होने के कारण पिछले साल पूरे डब्ल्यूटीए सत्र से बाहर रही थी और कुछ समय पहले ही उन्होंने सक्रिय टेनिस में वापसी की है. सेरेना ने कहा,‘मैने कई आर्टिकल पढ़े हैं जिनमें लिखा था कि प्रसव के बाद के भावनात्मक उतार-चढ़ाव तीन साल तक रह सकते हैं सेरेना सान जोस टेनिस चैंपियनशिप केपहले ही दौर में गैर वरीय योहाना कोंटा से 6-1, 6-0 से हार गई थीं. यह उनके करियर की सबसे शर्मनाक हार रही.
वीडियो: रोजर फेडरर की ऑस्ट्रेलियन ओपन में बादशाहत
यह मुकाबला इसकदर एकतरफा रहा था कि 23 ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब जीत चुकीं सेरेना पूरे मैच में केवल एक गेम ही जीत पाई थीं. उन्होंने कहा,‘पिछला सप्ताह मेरे लिये आसान नहीं था. मुझे ऐसा लग रहा था मानो मैं अच्छी मां नहीं हूं. मैने अपनी मां, बहन और दोस्तों से बात की जिन्होंने कहा कि ऐसा सोचना स्वाभाविक है. काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना काफी कठिन है.’ (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं