
जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका वीरवार को ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को पछाड़कर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दोबारा पहले स्थान पर पहुंच गई हैं. जानकारी अनुसार, 23 वर्षीय बार्टी ने पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन जून में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद विंबलडन के चौथे और कनाडा ओपन के दूसरे दौर में हार झेलने के कारण ओसाका को दोबारा नंबर-1 खिलाड़ी बनने का मौका मिला.
A happy @Naomi_Osaka_ in press, who says she is being less hard on herself in practice and feeling relaxed in Toronto... even playing tourist a bit: “I went to Queen St. and took some photos.” #RC19 pic.twitter.com/ZGXhjBR6S8
— Rogers Cup (@rogerscup) August 7, 2019
यह भी पढ़ें: सेरेना फिर बनीं सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी, भारत की पीवी सिंधु को मिला 13वां स्थान
मंगलवार को अमरीका की सोफिया किएन ने बार्टी को 6-7 (5-7), 6-3, 6-4 से मात दी. कनाडा ओपन में वीरवार को खेलते हुए ओसाका ने तातजाना मारिया के खिलाफ राउंड ऑफ-32 के मैच में पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया. इसके बाद, मारिया चोट के कारण रिटायर हो गई.
हालांकि, नंबर-1 पायदान ओसाका के पास शायद ज्यादा दिनों तक नहीं रहे क्योंकि चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा उनके करीब है.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर उनके किशोर प्रशंसकों की राय सुन लीजिए.
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर प्लिस्कोवा नंबर-1 स्थान पर पहुंच सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं