
Wimbledon: रोमानिया की टेनिस स्टार खिलाड़ी सिमोना हालेप (Simona Halep) ने विंबलडन के फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को हराने के बाद कहा कि वह अपनी मां तानिया हालेप का सपना पूरा करना चाहती थीं. मैच के बाद हालेप ने कहा, 'जब मैं 10-12 साल की थी, तब मां कहा करती थी, अगर तुम टेनिस में कुछ हासिल करना चाहती हो तो विंबलडन जीतकर दिखाना. आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेरी मां का सपना पूरा हो गया.' हालेप ने 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहीं सेरेना को 6-2, 6-2 से हराते हुए अपना पहला विंबलडन और दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
Wimbledon 2019: सेरेना विलियम्स को हराकर रोमानिया की सिमोना हालेप बनीं चैंपियन
"Have you ever played a better match than that?"
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2019
"Never!"@Simona_Halep speaks as a #Wimbledon champion for the first time... pic.twitter.com/0VRfeD628L
हालेप (Simona Halep) ने कहा कि मैं विंबलडन इसलिए भी जीतना चाहती थीं क्योंकि उनकी सालों की इच्छा थी कि उन्हें इस क्लब की आजीवन सदस्यता मिले. बकौल हालेप, 'मैं लॉकर रूम में सोचा करती थी कि अगर मैं इस साल यहां खिताब जीत गई तो मुझे इस शानदार क्लब की आजीवन मेंबरशिप मिल जाएगी. यह मेरा सपना था और इसके लिए मैं काफी मोटिवेटेड थी. अब मैं इसे पाकर खुश हूं.'
Wimbledon: नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
Today I dared to dream... and my dream came true!
— Simona Halep (@Simona_Halep) July 13, 2019
It was the greatest match of my life #Wimbledon pic.twitter.com/kJL4Soi4E6
इससे पहले फ्रेंच ओपन जीत चुकीं हालेप ने कहा कि क्ले कोर्ट पर सफलता हासिल करने के बाद ग्रास कोर्ट पर खिताब जीतना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन इसके लिए उन्होंने अपनी शैली में बदलाव किया. हालेप ने कहा, 'मैंने विंबलडन के लिए अपनी शैली में बदलाव किया. मेरे लिए यह आसान नहीं था. मेरी मेहनत रंग लाई. मैं इससे काफी खुश हूं.' (इनपुटः IANS)
वीडियो: सेरेना ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्लैम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं