विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2019

Canadian Open: वर्ल्ड नंबर वन नाओमी ओसाका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं सेरेना विलियम्स

Canadian Open: वर्ल्ड नंबर वन नाओमी ओसाका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं सेरेना विलियम्स
ओसाका के खिलाफ हुए तीन मैचों में से केवल एक में ही जीत दर्ज कर सकी हैं सेरेना
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलिया की एश्ली बार्टी को हटाकर हाल ही में नंबर वन बनीं ओसाका
इस हार का ओसाका के नंबर वन के पायदान पर नहीं पड़ेगा कोई असर
ओसाका के खिलाफ पहली जीत दर्ज की है सेरेना विलियम्स ने
मॉन्ट्रियल:

अमरीका की महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने रोजर्स कप के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. विलियम्स ने शुक्रवार रात शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया. पूरे मैच में विलियम्स का खेल शानदार रहा और ओसाका एक बार भी उनकी सर्विस ब्रेक नहीं कर पाईं. हालांकि इस हार के बावजूद ओसाका डब्ल्यूटीए रैंकिंग (WTA Ranking) में पहले पायादन पर बनी रहेंगी. दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए इस मैच के दौरान तेज हवाएं चल रही थीं लेकिन विलियम्स ने अपने खेल का स्तर गिरने नहीं दिया. 

TENNIS: यहां तो राफेल नडाल दिग्गज रोजर फेडरर से आगे निकल गए

पहले सेट में आसान जीत दर्ज करने के बाद दूसरे सेट में भी विलियम्स (Serena Williams) ने बेहतरीन शुरुआत की और 2-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ओसाका (Noami Osaka) के खिलाफ सेरेना की यह पहली जीत है. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं. मैच के बाद विलियम्स ने कहा, 'हम न्यूयॉर्क के बाद से नहीं खेले. पिछले मैच में ओसाका का प्रदर्शन दमदार रहा था. मैं इस बार सिर्फ मैच खेलकर जीतना चाहती थी क्योंकि वह मुझे दो बार मात दे चुकी हैं इसलिए मैं आज अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती थी.' सेमीफाइनल में विलियम्स का सामना चेक गणराज्य की मैरी बोउजकोवा के खिलाफ होगा. 

TENNIS: सेरना विलियम्स और राफेल नडाल रोजर्स कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

वहीं हार के बाद ओसाका ने कहा कि सेरेना बहुत रक्षात्मक रूप से खेलती है. ओसाका ने कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि ऐसी संभावनाएं थीं जहां सेरेना ने छोटी गेंदों पर शॉट मारे लेकिन मैं उससे ऐसा करने की उम्मीद नहीं कर रही थी. शायद इसीलिए मैं समय पर रिटर्न शॉट नहीं लगा सकी.'

वीडियो: सेरेना ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्‍लैम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com