
राफेड नडाल (Rafael Nadal) और मौजूदा चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन (US Open 2019) के दूसरे दौर में जगह बना ली है. तीन बार के चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिल्मैन (John Millman) को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से पराजित किया. मैच के बाद नडाल ने कहा, 'मैं जीत से बहुत खुश हूं और न्यूयॉर्क में वापस आकर बहुत खुश हूं. पहला मैच हमेशा थोड़ा नया होता है. मैंने कई बार यहां खेला है, लेकिन शुरुआत करना आसान नहीं है. आज सर्विस अच्छी हुई जबकि मेरा बैकहैंड उतना अच्छा नहीं था. मैं बहुत खुश हूं.'
US Open: युवा सुमित नागल ने जीता रोजर फेडरर का दिल, भारतीय खिलाड़ी की यूं की प्रशंसा..
Staring at the second round like... @RafaelNadal sprints past John Millman 6-3, 6-2, 6-2. | #USOpen pic.twitter.com/7CN1vxrHCs
— ATP Tour (@ATP_Tour) August 28, 2019
दूसरे दौर में राफेल नडाल का सामना ऑस्ट्रेलिया के थानसी कोकिनाकिस (Thanasi Kokkinakis) से होगा जिसने पहले दौर में बेलारूस के इल्या हवाशका को 6-3, 7-6 (8), 6-7 (4), 6-2 से मात दी.
सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को दी मात, जोकोविच और फेडरर भी अगले दौर में
Made to work @Naomi_Osaka_ survives a tough test against Blinkova and advances to R2 after a 6-4, 6-7, 6-2 win in Arthur Ashe Stadium!#USOpen pic.twitter.com/VcKe1CN095
— US Open Tennis (@usopen) August 27, 2019
इस बीच महिला एकल वर्ग के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने रूस की एना ब्लिंकोवा (Anna Blinkova) को मात दी. ओसाका ने रूसी खिलाड़ी को 6-4, 6-7 (5), 6-2 से पराजित किया. उनका अगले दौर में पोलैंड की माग्डा लिएन्टे से सामना होगा.
वीडियो: ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोजर फेडरर की बादशाहत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं