
ऑस्ट्रेलिया के पुरुष टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) ने सोमवार को वॉशिंगटन ओपन (Washington Open 2019) का एकल खिताब अपने नाम कर लिया है. किर्गियोस ने फाइनल में रूस के डेनियल मेडवेडेव (Daniil Medvedev) को 7-6 (8-6) 7-6 (7-4) से मात देकर यह खिताब अपने नाम किया है. मैच के बाद किर्गियोस ने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे बेहतरीन सप्ताहों में से एक रहा है. किर्जियोस ने कहा, 'यह शायद मेरे जीवन का सबसे यादगार फाइनल है. मैंने कोर्ट पर अपना सब कुछ झोंक दिया. मैं काफी आगे बढ़ा हूं. यह पूरा सप्ताह शानदार रहा है. यह सप्ताह मैं कभी नहीं भूल सकता.'
Tennis: वॉशिंगटन ओपन में रावेन क्लासेन और माइकल वीनस की जोड़ी से हारे मरे बंधु
Congrats to @NickKyrgios on his win this morning in the Washington Open.
— Tim Allan ???????? (@TimAllan3) August 5, 2019
A couple of hiccups along the way and only if he can stop sweating the small stuff who knows where he'll end up. All the way I hope pic.twitter.com/Ko6rMZUnRY
उन्होंने (Nick Kyrgios) कहा, 'बीते छह महीनों में मैं जितना आगे आया हूं वो शानदार है. मैं एक बेहतर इंसान और खिलाड़ी बनने के लिए मेहनत कर रहा हूं.'
सिनसिनाटी ओपन से कोर्ट पर वापसी कर सकते हैं टेनिस स्टार एंडी मरे
The Journey continues
— ROMMEL GONZALO MOVA (@MovaRommel) August 4, 2019
FINAL #WashingtonOpen@NickKyrgios @CitiOpen #CO19 pic.twitter.com/uVPRXxRzQ9
किर्गियोस ने कुल 18 ऐस लगाए और इस मैच में कभी भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया.
वीडियो: सेरेना ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्लैम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं