विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2019

Tennis: ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने जीता वॉशिंगटन ओपन का खिताब

Tennis: ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने जीता वॉशिंगटन ओपन का खिताब
किर्गियोस ने फाइनल में रूसी खिलाड़ी डेनियल मेडवेडेव को दी मात
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रूसी खिलाड़ी को 7-6 (8-6) 7-6 (7-4) से हराकर खिताब अपने नाम किया
कहा, यह शायद मेरे जीवन का सबसे यादगार फाइनल है
इस मैच में कभी भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया

ऑस्ट्रेलिया के पुरुष टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) ने सोमवार को वॉशिंगटन ओपन (Washington Open 2019) का एकल खिताब अपने नाम कर लिया है. किर्गियोस ने फाइनल में रूस के डेनियल मेडवेडेव (Daniil Medvedev) को 7-6 (8-6) 7-6 (7-4) से मात देकर यह खिताब अपने नाम किया है. मैच के बाद किर्गियोस ने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे बेहतरीन सप्ताहों में से एक रहा है. किर्जियोस ने कहा, 'यह शायद मेरे जीवन का सबसे यादगार फाइनल है. मैंने कोर्ट पर अपना सब कुछ झोंक दिया. मैं काफी आगे बढ़ा हूं. यह पूरा सप्ताह शानदार रहा है. यह सप्ताह मैं कभी नहीं भूल सकता.'

Tennis: वॉशिंगटन ओपन में रावेन क्लासेन और माइकल वीनस की जोड़ी से हारे मरे बंधु

उन्होंने (Nick Kyrgios) कहा, 'बीते छह महीनों में मैं जितना आगे आया हूं वो शानदार है. मैं एक बेहतर इंसान और खिलाड़ी बनने के लिए मेहनत कर रहा हूं.'

सिनसिनाटी ओपन से कोर्ट पर वापसी कर सकते हैं टेनिस स्टार एंडी मरे

किर्गियोस ने कुल 18 ऐस लगाए और इस मैच में कभी भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया. 

वीडियो: सेरेना ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्‍लैम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com