विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2020

टीवी एक्ट्रेस को लॉकडाउन में सड़क पर घूमते लोगों पर आया गुस्सा, बालकनी से चिल्लाईं- तेरे बाप की शादी है- देखें Video

टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) को कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के दौरान सड़क पर घूम पर गुस्सा करते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

टीवी एक्ट्रेस को लॉकडाउन में सड़क पर घूमते लोगों पर आया गुस्सा, बालकनी से चिल्लाईं- तेरे बाप की शादी है- देखें Video
अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) को सड़क पर घूम रहे लोगों पर आया गुस्सा
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर रहा है. इसके तहत लोगों को अपने घर में रहने की सलाह भी दी गई है. लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) का उल्लंघन करते हुए बाहर निकलकर सड़कों पर भी घूमते नजर आए. इसे लेकर टीवी की नागिन यानी अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) नाराज नजर आईं हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने सड़क पर घूम रहे कुछ लोगों को फटकार लगाई और कहा कि तेरे बाप की शादी है क्या. अनिता हसनंदानी ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

This is for ppl who are already on the roads! @indiatiktok

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) का यह टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "यह उन लोगों के लिए है, जो पहले से ही रोड पर घूम रहे हैं." एक्ट्रेस के इस वीडियो में कुछ बाइक वाले सड़क पर नजर आते हैं, जिसे देखकर अनिता भड़क जाती हैं और जोर से चिल्लाती हैं, "ए येड़े, तेरे बाप की शादी है क्या..." वीडियो में एक्ट्रेस लोगों को थप्पड़ दिखाती हुई भी नजर आ रही हैं.

बता दें कि अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) इन दिनों नागिन 4 में अहम भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्होंने नागिन 3 में भी अपनी एक्टिंग से सबका खूब दिल जीता था. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1397 हो चुकी है, वहीं, इससे मरने वालों का आंकड़ा 35 तक पहुंच गया. बीते 24 घंटे में कोरोना के 146 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 124 लोग ठीक हो चुके हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउऩ जारी है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com