विज्ञापन

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में स्मृति ईरानी के अलावा नजर आएंगे ये 11 कलाकार, 3 तो कर चुके बॉलीवुड में काम

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सीजन 2 नए जोश के साथ आ रहा है, सीरियल में स्मृति ईरानी भी दिखाई देंगी और कई नए नवेले एक्टर भी दिखेंगे.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में स्मृति ईरानी के अलावा नजर आएंगे ये 11 कलाकार, 3 तो कर चुके बॉलीवुड में काम
क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में दिखेंगे ये नए छह एक्टर
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया में ऐतिहासिक सक्सेस हासिल करने वाले सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सीजन 2 जल्द ही आने वाला है. इस सीरियल ने उस दौर में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी और लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. इस सीरियल में तुलसी का रोल करने के बाद स्मृति ईरानी घर घर में जानी जाने लगी थी. बाद में स्मृति राजनीति में गई और केंद्रीय मंत्री भी बनीं. एक बार फिर स्मृति ईरानी इस सीरियल के सीजन 2 में दिखाई देने जा रही हैं. सीरियल का प्रीमियर 29 जुलाई को होगा और कई पुराने चेहरे भी इसमें दिखाई देंगे. पुराने चेहरों के साथ इस सीरियल में कई सारे नए एक्टर दिखाई देंगे. चलिए जानते हैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 की फ्रेश स्टार कास्ट के बारे में.

दरियादिली में शाहरुख खान की इस दोस्त का नहीं कोई जवाब, अपने बावर्ची के बच्चों की पढ़ाई का उठा रही हैं खर्चा

रोहित सुचांती और शगुन शर्मा होंगे लीड रोल में

नए एक्टर रोहित सुचांती सीरियल में लीड रोल में दिखेंगे. कहा जा रहा है कि रोहित को अंगद वीरानी का रोल दिया गया है. अंगद वीरानी के अपोजिट न्यू कमर शगुन शर्मा को कास्ट किया गया है. शगुन परी वीरानी के लीड रोल में दिखेंगी जिनकी जोड़ी रोहित के साथ दिखेगी. टीवी सीरियल भाग्य लक्ष्मी में दिखाई देने वाले अमन गांधी को क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में रितिक वीरानी के रोल में दिखाया जाएगा. वहीं तनीषा मेहता को एकता कपूर के इस शो में वृंदा पटेल का रोल दिया गया है.

कई पुराने एक्टर भी सीरियल में लौट आए हैं

स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के इस सीरियल में अंकित भाटिया को वरदान पटेल के रूप में देखा जा सकेगा. प्यार की राहें फेम प्राची सिंह आनन्दी पटेल का रोल प्ले करेंगी. नए एक्टरों के साथ साथ सीरियल में बहुत सारे पुराने एक्टर भी दिखाई देंगे. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के साथ साथ हितेन तेजवानी, कमलिका गुहा ठाकुराता और केतकी दवे जैसे बड़े एक्टर भी दिखाई देंगे. सीरियल में बरखा बिष्ट को भी लिया गया है जो अमर उपाध्याय की प्रेमिका बन सकती हैं. आपको हितेन तेजवानी, केतकी दवे और बरखा बिष्ट बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com